Skip to main content

लाटू देवता एक रहस्यमयी मंदिर

यूं तो उत्तराखंड अपनी मनमोहक खूबसूरती और देवभूमि के लिए जाना जाता है पर अनेको रहस्यों को अपने आँचल में समेटे हुए उत्तराखंड बरसों से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता आया है। आज एक ऐसे ही रहस्यमयी मंदिर लाटू देवता मंदिर के बारे में आपको बताते हैं। 

©patrika.com
उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले के देवाल ब्लॉक के वांण नामक स्थान पर स्थित लाटू देवता मंदिर एक तरफ जहां भक्तो की अटूट आस्था का प्रतीक है वही दूसरी ओर कई रहस्यों से भी भरा हुआ है।लोकमान्यताओं के अनुसार लाटू देवता माँ नंदा देवी के धर्म भाई हैं।
 उत्तराखंड राज्य में हर 12 साल में आयोजित होने वाली सबसे बड़ी राजजात माँ नंदा देवी राजजात का 12 वां पड़ाव है वांण गांव। यहां जब माँ नंदा देवी की राजजात पहुंचती है तो यहां से लेकर हेमकुंड तक अपनी बहन की अगवानी करते है लाटू देवता।

सालभर में केवल एक दिन खुलते हैं कपाट
लाटू देवता को पूजने और उनसे मन माँगी मुराद पूरा करवाने के लिए वैसे तो हर समय भक्तों की भीड़ लगी रहती है पर वैशाख माह की पूर्णिमा को केवल एक दिन के लिए मंदिर के कपाट खोले जाते हैं, साथ ही श्री विष्णु सहस्रनाम और भगवती चण्डिका पाठ के साथ साथ घंटे और शंख की पवित्र ध्वनियां भक्तों को मंत्रमुग्ध किये देती हैं।
ये भी पढ़ें:


पुजारी भी आंख,नाक और मुंह पर पट्टी बांधकर करते हैं पूजा
लाटू देवता मंदिर में प्रवेश करना सभी के लिए वर्जित है लगभग 70 फिट की दूरी से लाटू देवता की पूजा करते हैं भक्तजन। मंदिर की अनोखी बात यह भी है कि यहां पुजारी आंख,नाक और मुंह पर पट्टी बांधकर  लाटू देवता की पूजा करते हैं।लोकमान्यताओं के अनुसार यहां लाटू देवता नागराज के रूप में अपनी मणि के साथ विराजमान हैं। अतः पुजारी की नाक तक नागराज की विषैली गंध ना पहुंच सके और पुजारी की आंखें लाटू देवता के विशालकाय नागराज रूप एवं मणि को देखकर चौंधिया ना जाये इसलिये पुजारी मुंह,नाक और आंख पर पट्टी बांधकर लाटू देवता की पूजा करते हैं।
लाटू देवता के मंदिर में भक्तों द्वारा चढ़ाये हुए घण्टे,झंडे आदि इस बात का प्रतीक हैं कि लाटू देवता के प्रति भक्तों की कितनी अटूट श्रद्धा और आस्था रही है।

लाटू देवता आप सभी पर अपनी कृपा बनाकर रखें इसी मंगल कामना के साथ नमस्कार।
अगर आपको ये लेख पसंद आया तो अपने अनमोल विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें और पढ़ते रहें townhindi.com

ये भी पढ़ें:

Comments

Popular posts from this blog

अगर पाना चाहते हैं माता लक्ष्मी की कृपा तो जरूर धारण करें ये रुद्राक्ष

"रुद्राक्ष" आप सभी ने रुद्राक्ष के बारे में पढा या सुना जरूर होगा। कहते हैं रुद्राक्ष भगवान शिव शंकर के आँशुओं से उत्पन्न हुआ है।पौराणिक मान्यताओं के आधार पर ये कहना बिल्कुल गलत नही होगा कि रुद्राक्ष धारण करते ही मनुष्य के जीवन मे नकारात्मकता का अंत और सकारात्मकता का संचार होने लगता है। रुद्राक्ष मुख्यतः नेपाल में अथवा उत्तराखंड के कुछ पर्वतीय भागों में पाया जाता है। यहां रुद्राक्ष के पेड़ बड़ी आसानी से आपको देखने को मिल जायेंगे। शिव महापुराण में भी रुद्राक्ष के प्रकारों और उनसे होने वाले चमत्कारों के बारे में लिखा हुआ है। इसमे वर्णित सभी रुद्राक्ष बेहद प्रभावशाली हैं। आइये जानते हैं दो खास रुद्राक्षों के बारे में..... एकमुखी रुद्राक्ष:- वैसे तो एकमुखी रुद्राक्ष मिलना बेहद मुश्किल होता है। फिर भी जिसके पास एकमुखी रुद्राक्ष होता है उसके घर मे माता लक्ष्मी स्थाई निवास करती है। और उस मनुष्य के जीवन मे आर्थिक समस्या का कोई स्थान नही रह जाता। एकमुखी रुद्राक्ष धारण करने वाले मनुष्य के जीवन मे धन धान्य की कोई कमी नही होती और माता लक्ष्मी की विशेष कृपा उस पर बनी रहती है। सिद्धपीठ सुरक...