Skip to main content

मात्र 1 रुपये में खरीदें सोना

सोना खरीदना शायद हर किसी को पसंद होता है लेकिन सोने की आसमान छूती कीमतों के चलते ज्यादातर लोगों के लिये सोना ख़रीदना सपना ही रह जाता है। लेकिन अब सोना खरीदने का आपका सपना हकीकत में बदल सकता है वो भी घर बैठे बैठे बड़ी आसानी से ही। सोना खरीदने के लिये डिजिटल गोल्ड में बहुत आसानी से कम से कम 1 रुपये से भी निवेश किया जा सकता है।आइये जानते है कैसे आप घर बैठे ही बड़ी आसानी से सोना खरीद सकते हैं।


डिजिटल गोल्ड में निवेश करने के लिये कई मौजूदा प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं, जिनके जरिये कुछ आसान स्टेप को पूरा करके डिजिटल गोल्ड में निवेश किया जा सकता है। बस इसके लिये जरूरत है एक स्मार्ट फ़ोन की और इंटरनेट कनेक्शन की। जैसा कि हम सब जानते है सोने का भाव रोज बदलता रहता है। तो डिजिटल गोल्ड खरीदते समय भी सोने के बदलते भाव पर अपनी नज़र रखें और सही एवं किफायती भाव पर डिजिटल गोल्ड में निवेश करें। डिजिटल गोल्ड में निवेश करना इसलिये भी ज्यादा अच्छा विकल्प है क्योंकि ये हमे भरोसा देता है 24 कैरेट का।
Phone pay, google pay, paytm आदि ऐसे कई प्लेटफार्म है जो हमे डिजिटल गोल्ड खरीदने की सुविधा देते हैं। डिजिटल गोल्ड में निवेश एक बेहतर विकल्प इसलिये भी है क्योंकि इसमें निवेश करते समय हमें कोई मेकिंग चार्ज नही देना होता जो कि ज्वेलर्स के यहां से सोने के गेहने खरीदते समय देना होता है। साथ ही डिजिटल गोल्ड को बेचना भी बहुत आसान है जब आपको लगे कि आपको अपना डिजिटल गोल्ड बेचना है तो कुछ आसान स्टेपस को पूरा करके उसे बेच सकते हैं।

डिजिटल गोल्ड खरीदते समय निवेश की राशि और गोल्ड की quantity दोनों जरूर देखें जो कि लगभग हर प्लेटफार्म पर उपलब्ध होती है साथ ही डिजिटल गोल्ड को बेचते समय भी सोने के मौजूदा भाव को ध्यान में रखते हुए स्टेप्स को पूरा करें।



नोट: हमारे द्वारा की गई ये पोस्ट किसी app या वेबसाइट की कोई प्रमोशन नही है,ये पोस्ट केवल जानकारी हेतु पोस्ट की गई है। कृपया किसी भी प्रकार का निवेश अपने विवेक के आधार पर करें।
 

Comments

Popular posts from this blog

अगर पाना चाहते हैं माता लक्ष्मी की कृपा तो जरूर धारण करें ये रुद्राक्ष

"रुद्राक्ष" आप सभी ने रुद्राक्ष के बारे में पढा या सुना जरूर होगा। कहते हैं रुद्राक्ष भगवान शिव शंकर के आँशुओं से उत्पन्न हुआ है।पौराणिक मान्यताओं के आधार पर ये कहना बिल्कुल गलत नही होगा कि रुद्राक्ष धारण करते ही मनुष्य के जीवन मे नकारात्मकता का अंत और सकारात्मकता का संचार होने लगता है। रुद्राक्ष मुख्यतः नेपाल में अथवा उत्तराखंड के कुछ पर्वतीय भागों में पाया जाता है। यहां रुद्राक्ष के पेड़ बड़ी आसानी से आपको देखने को मिल जायेंगे। शिव महापुराण में भी रुद्राक्ष के प्रकारों और उनसे होने वाले चमत्कारों के बारे में लिखा हुआ है। इसमे वर्णित सभी रुद्राक्ष बेहद प्रभावशाली हैं। आइये जानते हैं दो खास रुद्राक्षों के बारे में..... एकमुखी रुद्राक्ष:- वैसे तो एकमुखी रुद्राक्ष मिलना बेहद मुश्किल होता है। फिर भी जिसके पास एकमुखी रुद्राक्ष होता है उसके घर मे माता लक्ष्मी स्थाई निवास करती है। और उस मनुष्य के जीवन मे आर्थिक समस्या का कोई स्थान नही रह जाता। एकमुखी रुद्राक्ष धारण करने वाले मनुष्य के जीवन मे धन धान्य की कोई कमी नही होती और माता लक्ष्मी की विशेष कृपा उस पर बनी रहती है। सिद्धपीठ सुरक...